बादल तोड़ बारिश में डूबा राजस्थान, हाईवे-अस्पताल-मंदिर... सब पानी-पानी

06 August 2024

बादल तोड़ बारिश ने राजस्थान में सैलाब ला दिया है. पाली, टोंक और बूंदी सहित तमाम जिलों में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से हाईवे डूब गये हैं और शहर पानी-पानी हो गये हैं.

जिन अस्पतालों में इलाज होना चाहिये, वो खुद पानी में डूबे हुए हैं. यहां तक मंदिर परिसरों में भी बरसाती नाले बहने लगे हैं.

मूसलाधार बारिश में ऐसा सैलाब आया कि मंदिर के अंदर भगवान जलमग्न हो गये तो बाहर दो बाइक बह गईं.

राजस्थान के कई शहरों में हुई मूसलाधार बारिश की वजह नद-नाले उफान पर हैं और बांध ओवरफ्लो हो गये हैं.

टोंक में करीब 10 घंटे बादल बरसे तो सड़कों पर कमर तक पानी भर गया, बारिश का सबसे ज्यादा उनियारा कस्बे में देखने को मिला जहां सड़कों पर कमर तक पानी भर गया.

बरगी बांध से पानी छोड़ा जा रहा है.बांध से आ रहे पानी की वजह से नर्मदा नदी के तटीय इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गये हैं. घाटों पर मंदिर डूब गये हैं और निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.