03 July 2024
उत्तराखंड में बारिश का तबाही का दौर शुरू हो गया है.
बारिश के बीच पिथौरागढ़ में धारचूला तवाघाट सड़क पर भारी भूस्खलन हुआ है.
यहां रोंगती नाले के पास भरभराकर पहाड़ गिरा है.
भूस्खलन का लाइव वीडियो वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया.
हालांकि, सड़क पर चल रहे वाहन इसकी चपेट में नहीं आए हैं.
इस सड़क को यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है.