27 June 2024
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही बारिश हो रही है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.
दिल्ली के इंडिया गेट का वीडियो सामने आया हैं, जहां बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया.
हालांकि, दिल्ली और उससे सटे कई इलाकों में तेज बारिश होने से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जिसकी वजह से कई जगह ट्रैफिक जाम भी लग गया.
नोएडा में सुबह से हो रही तेज बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली, जिससे लोगों को गर्मी से राहत महसूस हुई.
वहीं, गाजियाबाद, फरीदाबाद और एनसीआर के सभी इलाकों में प्री-मॉनसून बारिश होने से मौसम कूल-कूल हो गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज यानी 26 जून से 2 जुलाई तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 29 से 30 जून के आसपास दिल्ली में मॉनसून की एंट्री हो सकती है.