12 Aug 2024
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की समस्या देखने को मिली. बारिश का पानी कॉलोनियों में घुसने की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए.
गुरुग्राम के पुलिस लाइंस, बस स्टैंड रोड, शीतला माता रोड, नरसिंहपुर सर्विस रोड, बसई चौक, खांडसा, संजय ग्राम रोड, सोहना रोड, सुभाष चौक और सेक्टर 30, 31, 40 समेत कई जगहों पर जलभराव होने से ट्रैफिक जाम लग गया.
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के नरसिंहपुर खंड और बसई व गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड के पास के इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला और ट्रैफिक की वजह से गाड़ियों की रफ्तार थम गई.
गुरुग्राम में रविवार को 70 मिमी बारिश दर्ज की गई. सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग ने आज यानी 12 अगस्त से 14 अगस्त तक हरियाणा के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है.