विधानसभा में पानी, नगर निगम की छत लीक... देखें बारिश से बेहाल लखनऊ का हाल

31 July 2024

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.  

लखनऊ के विधानसभा परिसर में भी बारिश का पानी भर गया, जिसकी वजह से विधायकों और कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करन पड़ा, क्योंकि इस समय विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. 

भारी बारिश के कारण लखनऊ के नगर निगम कार्यालय में भी पानी भर गया और छत भी लीक होने लगी, जिसकी वजह से नगर निगम के ऑफिस में जलभराव की स्थिति बन गई.

लखनऊ के हजरतगंज में बारिश का पानी दुकान, शोरूम और घर में भी घुस गया, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

लखनऊ के अलावा प्रयागराज में भी मूसलाधार बारिश हुई, जिसके कारण जॉर्ज टाउन थाना, सड़कों और दफ्तरों में भी पानी भर गया. इस वजह से आम लोगों को राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी हुई.