5 Aug 2024
महाराष्ट्र के मालेगांव में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से गिरना नदी में बाढ़ आ गई है और कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.
गिरना नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से नदी में मछली पकड़ने गए 12-13 मछुआरे फंस गए.
मछुआरों के नदी में फंसने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ और वायु सेना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और हेलिकॉप्टर की मदद से मछुआरों को निकाला गया.
मालेगांव से सटे इलाकों में मौजूद बांधों का जलस्तर बढ़ जाने की वजह से गिरना नदी में पानी छोड़ा गया था, इसी कारण नदी उफान पर आ गई.
मौसम विभाग ने मालेगांव समेत महाराष्ट्र के अन्य जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं बाढ़ के हालात को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड पर है.