21 July 2024
नवी मुंबई में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. बारिश का पानी सड़कों पर आने से वे नदी में तब्दील हो गई हैं, जिसका असर यातायात पर पड़ा है.
नवी मुंबई के सानपाड़ा इलाके में ब्रिज के नीचे सड़क पर जलभराव के पानी में बच्चे भी जलक्रीड़ा का आनंद ले रहे हैं.
वहीं बेलापुर में भारी बरसात के कारण पेड़ गाड़ियों पर गिरे गए, जिससे गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कर्मचारी पेड़ को हटाने की कोशिश कर रहे हैं.
नवी मुंबई के सीबीडी के दुर्गा नगर स्थित झरने में लोग फंस गए. बांध के बगल में सेक्टर 8बी जय दुर्गा माता नगर के इलाके में 60 से अधिक पर्यटक फंसे गए.
लोगों के फंसने की खबर सुनते ही आयुक्त डॉ. कैलास शिंदे ने पुलिस के साथ-साथ अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं को मदद के लिए भेजा और लोगों को सुरक्षित वापस लाया गया है.