04 Aug 2024
महाराष्ट्र के अधिकांश जिलों में इन दिनों खूब बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
पुणे में तेज बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है और पुलिस ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.
पुणे में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए खड़कवासला बांध से मुथा नदी बेसिन में पानी का डिस्चार्ज सुबह 11 बजे बढ़ाकर 35 हजार 002 क्यूसेक कर दिया गया है.
वहीं सिंचाई विभाग ने बताया कि जलग्रहण क्षेत्र में वर्षा के आधार पर बांध से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा को बढ़ाया या घटाया जाएगा.
मौसम विभाग ने पुणे में आज मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है और एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया है.