22 July 2024
गुजरात के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का कहर जारी है, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
गुजरात के राजकोट के उपलेटा तालुका के लाठ गांव को जाने वाला रास्ता पूरा पानी से भर गया है, जिसकी वजह से गांव में आना-जाना बंद हो गया है.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि गुजरात के राजकोट से सटा ये गांव पूरी तरह से टापू में तब्दील हो गया है.
गांव में पानी भरने से लोगों को अपना घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर जाना पड़ रहा है. वहीं लगातार बारिश होने से फसलों को भी नुकसान पहुंच रह है.
मौसम विभाग ने गुजरात के ज्यादातर इलाकों में अगले 24 घंटो के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.