15 Oct 2024
तमिलनाडु में उत्तर-पूर्वी मॉनसून के आगमन के साथ ही भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसकी वजह से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पल्लीकरनई और वेलाचेरी इलाकों में भारी बारिश के कारण भीषण जलभराव हो गया है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एग्मोर के विधायक आई. परंथमेन ने शहर में भारी बारिश के बीच जलमग्न पूनमल्ली सड़क की स्थिति का जायजा लिया और पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया.
विधायक आई. परंथमेन ने बताया कि राज्य सरकार की मशीनरी और निगम अधिकारी बारिश की चेतावनी के बीच मैदान में हैं. वहीं उनके निर्वाचन क्षेत्र में वर्षा जल निकासी के लिए नाले के निर्माण का 80%-90% काम पूरा हो चुका है.
वहीं उनका कहना है कि किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति नहीं है. उपमुख्यमंत्री ने खुद चेन्नई के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया है. वहीं मुख्यमंत्री और सभी निर्वाचित प्रतिनिधि राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार हैं.