आफत की बारिश! हिमाचल में फटा बादल, पंचकूला में बही कार

मॉनसून के दस्तक देते ही देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश के रामपुर बुशहर में बादल फट गया है.

रामपुर बुशहर के सरपारा में बादल फटने से कई लोगों की खेती योग्य जमीन बह गई. एक गौशाला, आरा मशीन और शेड भी बाढ़ के पानी की चपेट में आ गई.

इसी के साथ सरपारा क्षेत्र में बनी 14 मेगावाट की ग्रीनको परियोजना की पेनस्टॉक लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई. 

रामपुर-सरपारा वाहन मार्ग भी बाढ़ के कारण चार जगह अवरुद्ध हो चुका है.

राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. स्थानीय पंचायत उपप्रधान सीएल नेगी ने बताया कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

वहीं, बारिश का असर हरियाणा में भी देखने को मिला है. यहां पंचकूला के खड़क मंगोली के पास मंदिर में माथा टेकने आई एक महिला की गाड़ी नदी में बह गई.

गाड़ी में सवार महिला को भी इस दौरान चोट लग गई. जिसके बाद उन्हें पंचकूला के सेक्टर-6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन की मदद से गाड़ी को नदी से निकाला गया.