बरसात और आंधी में बर्बाद हुई आम की फसल, पकने से पहले गिरे फल
By Aajtak.in
01 April 2023
बेमौसम की बरसात और तेज आंधी आम की फसल के ऊपर आफत बनकर बरसी है.
तेज आंधी और ओलों की वजह से आम की फसल बर्बाद हुई है.
लाखों रुपये लगाकर आम का बगीचा लेने वाले आम उत्पादक किसान अब त्राहिमाम करने लगे हैं.
दरअसल, मार्च के महीने में कई बार बेमौसम की बारिश और तेज आंधी के साथ ओले भी पड़े हैं. जिसका सीधा असर फसलों पर पड़ा है.
ये तस्वीरें पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली के साहूपुरी क्षेत्र में स्थित एक आम के बगीचे की हैं.
तस्वीरों में परेशान किसान पकने से पहले गिरे आम को इक्ट्ठा कर रहे हैं.
आम उत्पादक किसान बुद्धू सोनकर ने अपने बगीचे को 2 साल के लिए साढ़े आठ लाख रुपये में खरीदा था.
उन्होंने बताया कि पिछले साल के मुकाबले पेड़ पर ज्यादा आम आए थे लेकिन तेज बारिश की वजह से आधे आम समय से पहले टूटकर गिर गए.
बुद्धू सोनकर ने कहा- महंगाई के इस दौर में किसानों को उम्मीद थी कि इस साल अच्छा फल होगा तो हम लोग जो कर्ज लिए हैं उस से मुक्त हो जाएंगे. लेकिन अब तो हम और भी कर्ज में डूब जाएंगे.