गुजरात के द्वारका में मौसम की मार! गांव बनें टापू-बाढ़ में फंसे लोग, देखें तस्वीरें

22 July 2024

गुजरात के अधिकांश जिलों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. 

गुजरात के द्वारका के कल्याणपुरी तहसील के पनेली गांव में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से पनेली गांव टापू में तब्दील हो गया है. 

द्वारका के पनेली गांव के वादी इलाके में पानी भरने से वहां 3 लोग फंस गए और बचाने गई एनडीआरएफ की टीम भी वहीं फंस गई. 

बाढ़ के पानी में फंसे स्थानीय लोगों के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम को वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से हटाया गया. 

पनेली गांव में 6 घंटे में करीब 10 इंच बारिश दर्ज की गई, जिसकी वजह से पूरा गांव पानी-पानी हो गया. वहीं मौसम विभाग ने आज भी गुजरात के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.