जलप्रलय में तैरती कारें, टूट रहे पुल और खिसक रहे पहाड़... देखें बारिश से तबाही भयावह VIDEO

 10 July 2023

By: Aajtak.in

देश के कई राज्यों में तूफानी बारिश कहर बनकर बरस रही है. लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

मूसलाधार बारिश ने हिमाचल प्रदेश में तबाही मचा रखी है. नदियां उफान रहे हैं, घर, गाड़ियां, पुल सभी पानी के तेज बहाव के आगे टिक नहीं पा रहे हैं.

उत्तर भारत के कई हिस्सों में रविवार को मेघ जमकर बरसे. भूस्खलन और बारिश के कारण 19 लोगों की मौत हो गई. वहीं दिल्ली में यमुना सहित अधिकांश नदियां उफान पर हैं.

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली सहित कई जगहों पर बारिश से बेकाबू होते हालात की भयावह तस्वीरें सामने आईं हैं. 

जलमग्न सड़कों पर कारें किसी खिलौंने की तरह तैरती नजर आ रही हैं.

टूटते पुल, आवासीय क्षेत्रों में गंदा पानी, उफनती नदियां और जमीन धंसने  के वीडियो सामने आए हैं.

हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन की तीन अलग-अलग घटनाओं में 10 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, 

शिमला के बाहरी इलाके रझाणा गांव में बारिश के पानी में बहकर आया भारी मात्रा में मलबा एक लड़की के घर पर गिर गया. वहीं, यूपी में भी सड़कों पर सैलाब रका मंजर है.