VIDEO: वडोदरा-द्वारका-जामनगर... गुजरात में शहर-शहर सैलाब का डरावना कहर!

29 Aug 2024

गुजरात में बाढ़-बारिश का कहर जारी है. राज्य के अधिकांश जिले जलमग्न हो चुके हैं. वहीं गुजरात में जगह-जगह सेना और एनडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि वडोदरा पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है और सेना द्वारा लोगों को पानी में डूबने से बचाया जा रहा है. 

बोट के अलावा हेलीकॉप्टर की मदद से भी गुजरात के कई जिलों में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. साथ ही लोगों तक जरूरत का समान भी पहुंचाया जा रहा है. 

कच्छ में भारी बारिश और तेज हवा की वजह से रस्सी से बंधा जहाज खुल गया और समुद्र में डूब गया.

घरों में पानी भर जाने की वजह से लोगों को अपनी जान बचाने के लिए मकान की छत पर चढ़ना पड़ रहा है, जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा उनका रेस्क्यू किया जा रहा है.

बाढ़ का पानी सड़कों, घरों से लेकर मंदिरों के भीतर भी घुस चुका है. हर तरफ बस पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.

भारी बारिश की वजह से अधिकांश जिलों की सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं, जिसकी वजह से गाड़ियों की रफ्तार थम चुकी है. 

मौसम विभाग ने गुजरात में अगले 5 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं इस दौरान आंधी-तूफान आने की आशंका भी बनी हुई है.