गुजरात में बारिश का कहर, उफान पर नदियां, पानी में बहे पशु, वीडियो में देखें ग्राउंड हालात

27 Aug 2024

गुजरात में बारिश कहर बनकर बरस रही है. राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. गुजरात में बीते 24 घंटों में 33 जिलों के 251 तालुका में मूसलाधार बारिश हुई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. 

गुजरात के अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे में 9 इंच से भी ज्यादा बारिश हुई है, जिसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. मौसम विभाग ने आज भी अहमदाबाद में रेड अलर्ट जारी किया है. 

सूरत में भारी बारिश होने से तापी नदी उफान पर है और कई हिस्सों में बाढ़ का संकट पैदा हो गया है. नदी का पानी सड़कों से लेकर लोगों के घरों में घुस गया है. 

लगातार हो रही बारिश के कारण सरदार सरोवर बांध भी लबालब हो चुका है, जिसके कारण डैम के 23 गेट खोल दिए गए हैं और अतिरिक्त पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है.

गुजरात के तटीय इलाकों में NDRF की 13 और SDRF की 22 टीमों को तैनात किया गया है, जो बचाव और राहत कार्य में लगी हुई हैं. इसके अलावा नवसारी, वडोदरा, राजकोट, कच्छ और खेड़ा में भी मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं.

मौसम विभाग ने आज यानी 27 अगस्त को भी गुजरात के 28 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट और 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.