उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीती रात से तेज बारिश का सिलसिला जारी है.
लखनऊ में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है. इस बीच IMD ने आज (सोमवार), 11 सितंबर को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान व्यक्त किया है.
जलभराव होने के कारण वाहन की आवाजाही में परेशानी हो रही है. कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं.
सड़के जलमगन होने के साथ-साथ कई लोगों के घरों में भी बारिश का पानी घुस गया है.
मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश के अलर्ट के बीच लखनऊ के डीएम ने आज यानी 11 सितंबर को शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी कर दी है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4 दिन तक लखनऊ में बारिश का दौर जारी रहेगा.