गोमती नगर से शहीद पथ तक सब पानी-पानी...लखनऊ में बारिश से बुरा हाल

 11 Sep 2023

By: Aajtak.in

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है.

Lucknow Heavy Rains

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीती रात से तेज बारिश का सिलसिला जारी है.

लखनऊ में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है. इस बीच IMD ने आज (सोमवार), 11 सितंबर को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान व्यक्त किया है. 

जलभराव होने के कारण वाहन की आवाजाही में परेशानी हो रही है. कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं.

सड़के जलमगन होने के साथ-साथ कई लोगों के घरों में भी बारिश का पानी घुस गया है.

मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश के अलर्ट के बीच लखनऊ के डीएम ने आज यानी 11 सितंबर को शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी कर दी है.  

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4 दिन तक लखनऊ में बारिश का दौर जारी रहेगा.