Aajtak.in
रेगिस्तानी देशों में से एक सऊदी अरब में आमतौर पर बारिश कम ही देखने को मिलती है.
लेकिन इन दिनों वहां के मौसम में अजीब बदलाव देखने को मिल रहा है.
सऊदी अरब के मक्का में तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरी.
बारिश और हवा की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि लोग सड़कों पर फिसलने लगे.
इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग तेज हवा के कारण चल नहीं पा रहे हैं.
ये सऊदी अरब के मक्का शहर की तस्वीरें हैं. जहां बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी है.
सऊदी के स्थानीय मीडिया के मुताबिक मक्का के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हुई है.