कश्मीर में भारी बारिश में बह गया ब्रिज, दर्जनों गांवों से टूटा कनेक्शन

 29 July 2023

By: Aajtak.in

देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. पहाड़ी से मैदानों इलाकों तक बाढ़ के हालात बने हुए हैं.

Jammu Kashmir Heavy Rainfall

जम्मू कश्मीर भी भारी बारिश की मार झेल रहा है. लागातर पानी बरसने के कारण पहाड़ी इलाकों में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के रामनगर तहसील की दलवाल्ट पंचायत के भियाला जागीर के वार्ड नंबर 8 में स्थित पुल बह गया है.

इस पुल के जरिए जम्मू कश्मीर के दलवाल्ट, ब्लांध और राग पंचायतों के लोग दूसरे इलाके में आवाजाही करते हैं.

पुल के टूटने से इन पंचायतों में रहने वाले करीबन 5000 लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई.

अब यहां के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर स्लू के नाले से होकर गुजर रहे हैं.

पुल के बह जाने के कारण लोग संकट में फंस गए हैं खास कर बच्चे और महिलाएं और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पुल का दोबारा निमार्ण कराने की मांग की है.