3 Mar 2024
जम्मू कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण राज्य के कई इलाकों में चारों तरफ बर्फ की चादर बिछी हुई है.
वहीं पिछले तीन दिन के दौरान हुई रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी के कारण जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मुचल सेक्टर में 5 से 6 फुट बर्फ जम गई है.
कश्मीर के कारगिल जिले के दरास में 3 से 4 फुट बर्फबारी होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह सड़कों पर बर्फ जम चुकी है, जिसके कारण कई जिलों में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.
बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-लेह, राजौरी-पुंछ को कश्मीर से जोड़ने वाला मुगल रोड, सिंथनटाप-किश्तवाड़ मार्ग, बांडीपोरा-गुरेज और कुपवाड़ा-टंगधार मार्ग भी बंद कर दिए गए है.
मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर में हो रही बर्फबारी का कारण वेस्टर्न डिस्टर्बेंस को बताया है. वहीं आईएमडी ने 7 मार्च तक श्रीनगर में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.