1 April 2024
रिपोर्ट: अशरफ वानी
जम्मू कश्मीर में एलओसी पर भारी बर्फबारी हो रही है. ऐसे में जवानों ने लोगों की सुरक्षा के लिए खैरियत गश्त शुरू कर दी है.
कश्मीर में भारी बर्फबारी के चलते रमजान के महीने में लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए सेना के जवान लोगों की खबर लेने के लिए खैरियत पेट्रोलिंग कर रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लाइन ऑफ कंट्रोल के आसपास के क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है और जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं.
सेना के जवान एलओसी के आसपास के उन इलाकों में जाकर लोगों की खैरियत पूछ रहे हैं, जहां का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है.
गश्त के दौरान जवान एलओसी के पास रहने वाले स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे हैं और उनसे स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी जानकारी ले रहे हैं.