30 Dec 2024
उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. वहीं, मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है.
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह क्षेत्र में ताजा बर्फबारी के बाद मौसम साफ हो गया है.
कश्मीर में सीजन की सबसे भारी बर्फबारी के बाद शून्य से नीचे तापमान है.
हालांकि, जैसे ही मौसम में सुधार हुआ, आसमान साफ हो गया, तीव्र ठंड वापस आ गई. जिससे कश्मीर सहित गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग जैसे पर्यटन स्थलों के साथ-साथ अन्य दूरदराज के इलाकों में बर्फ की मोटी चादर बिछी है.
अत्याधिक फिसलन की स्थिति में कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं.बर्फीली सड़कों पर वाहन फिसल रहे हैं.
बांदीपुरा के अथवा पर्यटन स्थल के पास ऐसी ही एक दुर्घटना में, एक थार एसयूवी बर्फीली सड़कों की वजह से नियंत्रण खो बैठी और एक नाले में गिर गई.
इस घटना में 2 लोगों के घायल होने की खबर है. अधिकारियों ने पहले ही सलाह जारी कर दी है, केवल 4/4 वाहनों को गुलमर्ग और सोनमर्ग की ओर जाने की अनुमति है.