16 Feb 2024
किसान आंदोलन का आज यानी शुक्रवार को चौथा दिन है. किसान संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है.
किसान संगठनों ने केंद्र सरकार पर अपनी मांगों को लेकर भारत बंद का आह्वान किया है. इसका असर सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा.
इसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात की गई है. सख्ती से गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है.
इस वजह से इसका असर दिल्ली और नोएडा के ट्रैफिक पर पड़ रहा है.
चिल्ला बॉर्डर पर भारी जाम देखने को मिल रहा है.
इसके साथ ही गाजीपुर बॉर्डर पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है.
दिल्ली से सटी सभी सीमाओं पर भारी जाम देखा जा रहा है.