क्रिसमस से पहले हिमाचल में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, मनाली में लंबा जाम

24 Dec 2023

Source: Manvinder Arora

हिमाचल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. ऊंची चोटियों पर तो बर्फबारी भी हुई. 

मनाली में लगा लंबी टैफिक जाम 

हिमाचल प्रदेश के मनाली में अटल टनल के दोनों छोर पर हुई बर्फबारी को देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.

वीकेंड और क्रिसमस की छुट्टियों के कारण कुल्लू मनाली में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसकी वजह से अटल टनल से सोलंगनाला तक भारी जाम लग गया.

इस ट्रैफिक जाम में बीते दिन शाम से आज सुबह करीब 10 बजे तक पर्यटक फंसे रहे, जिसके कारण उन्हें अटल टनल से मनाली पहुंचने में 4 घंटे लग गए थे. 

अटल टनल के पास हुई बर्फबारी के बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों की आवाजाही को सोलंगनाला के पास ही रोक दिया था. 

सोलंगनाला में वाहनों की रोक के कारण लोगों ने सड़कों पर ही अपने वाहन पार्क कर दिए थे, जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई और ये जाम करीब 5 किमी लंबा था.

मनाली में लगे इस लंबे जाम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और लोग वहां की ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.