इनकम से 332% अधिक प्रॉपर्टी, हैरान कर देगी धनकुबेर हेमा मीणा की कहानी

By Aajtak.in

12 May 2023

मध्य प्रदेश में उस वक्त होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया, जब लोकायुक्त पुलिस ने पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर (संविदा) हेमा मीणा के ठिकानों पर छापा मारा. 

इंजीनियर के घर पर लोकायुक्त रेड का दूसरा दिन है. अभी भी लोकायुक्त पुलिस मीणा की संपत्ति का आकलन करने में जुटी हुई है.

उसके पास से जो सामान और संपत्ति मिली है, उसका वैल्यूएशन किया जा रहा है. मीणा के पास से पांच से छह बैंकों की पासबुक भी मिली हैं. 

हैरानी की बात ये है कि 30 हजार रुपये महीने वेतन पाने वाली संविदा इंजीनियर के घर से एक टीवी मिला है, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है.

इंजीनियर पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने रेड की थी. लोकायुक्त ने महिला इंजीनियर के पास से 7 करोड़ की प्रॉपर्टी (जिसमें जमीन और गाड़ियां भी शामिल हैं) बरामद की है.

इंजीनियर के बिलखिरिया स्थित फार्म में आलीशान बंगला, लाखों के कृषि उपकरण, कई विदेशी डॉग्स और डेयरी मिली है. 

फार्म हाउस पर कई विदेश नस्ल के डॉग मिले हैं. लगभग 60 से 70 अलग- अलग ब्रीड की गायें भी हैं. 

लोकायुक्त का कहना है कि हेमा का वर्तमान में मासिक वेतन लगभग 30 हजार रुपये है. उसने जो संपत्तियां खरीदी हैं, वह वैध आय से 332 प्रतिशत अधिक हैं.

इसको लेकर हेमा मीणा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. कार्रवाई के इसी क्रम में मीणा को नौकरी से हटा दिया गया है.