'मेरा घर तोड़ा तो छत से  नीचे कूद जाऊंगा', युवक  का हाई वोल्टेज ड्रामा

By Aajtak.in

March 19, 2023

MP के राजगढ़ में अतिक्रमण हटाने के दौरान युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा.

मकान का अगला हिस्सा तोड़े जाने पर अंकित नाम का युवक नाराज हो गया.

युवक घर की तीसरी मंजिल पर चढ़कर चिल्लाने लगा और धमकी देने लगा.

युवक ने कहा, 'तुमने यदि मेरा घर  तोड़ा तो छत से नीचे कूद जाऊंगा.'

यह ड्रामा करीब 1 घंटे तक चला जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई.

पुलिस ने युवक को समझाया लेकिन वो नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ.

उसे बातों में उलझाकर कुछ पुलिसकर्मी चुपचाप छत पर चढ़ गए.

बैरसिया मार्ग चौड़ीकरण को लेकर  हटाया जा रहा था अतिक्रमण.