हिमाचल में भारी बारिश से मची तबाही के बीच मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी है.
बारिश से मची तबाही और भूस्खलन के बाद अब मंडी जिले के थुनाग जिले में भी बादल फटने की खबर आई है.
बादल फटने से मलबा और पानी लोगों के घरों में घुस गया है. वीडियो को पुलिस ने भी वेरिफाई किया है.
इस दौरान पानी के तेज बहाव में गाड़ियां खिलौने की तरह बहती दिखीं.
मंडी के पंडोह में 40 साल पुराना पुल भी ब्यास नदी के बहाव में बह गया.
साथ ही पंचवक्त्र मंदिर ब्यास नदी में उफान के चलते डूबा नजर आया.
इसके अलावा कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के जगराई नाला में बादल फटने से भारी तबाही हुई है.
जिले के कई पुल बारिश में बह गए हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग 3 ब्यास नदी में आए उफान की चपेट में आने से बह गया है.