03 Aug 2024
हिमाचल प्रदेश में कई जगह बादल फटने से अचानक आए सैलाब से जान-माल को काफी नुकसान हुआ है.
शिमला, मंडी और कुल्लू में बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई है और कई लोग लापता हैं. इसके बाद अब स्पीति में बादल फटने की खबर है.
बादल फटने से की जगह लैंडस्लाइड हुई, इसके बाद लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम जुटी हुई है.
अधिकारियों के मुताबिक, लाहौल और स्पीति जिले के काजा में संगम नाले के पास अचानक आई बाढ़ में एक महिला बह गई.
राहत-बचाव दल ने उस महिला का शव बरामद कर लिया है.
उस महिला की पहचान येशे जंग्मों के रूप में की गई है.
27 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से हिमाचल में बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक 77 लोगों की मौत हो गई है.
वहीं, शुक्रवार को शिमला स्थित रामपुर के समेज गांव के आठ स्कूली बच्चों के लापता होने की खबर सामने आयी है.
लापता हुए बच्चों में सात लड़कियां और एक छात्र शामिल हैं.
बताया जा रहा है लापता हुए बच्चों में दो बच्चे 12वीं क्लास, 4 बच्चे मैट्रिक और एक-एक 6वीं के छात्र शामिल हैं.
Credit: Credit name
आपको बता दें कि एक अगस्त को बादल फटने की घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई थी और अभी भी 53 लोग लापता हैं.
Credit: Credit name