Aajtak.in
हिमाचल प्रदेश में मौसम तबाही बनकर बरस रहा है. यहां बाढ़-बारिश के अलावा दरकते पहाड़ और चटकती चट्टानें लोगों को दहशत में डाल रही हैं.
कई जगहों पर भूस्खलन ने रास्तों को बंद कर दिया है और कई जगहों पर पर्यटक जहां-तहां फंसे हुए हैं.
यूं समझिए कि हिमाचल मौसम की मार से कराह रहा है. नदियां लोगों के आशियाने बहा ले गई हैं.
हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और बारिश से अब तक कुल 80 लोगों की मौत हुई और 92 लोग घायल हो गए हैं.
बाढ़ और बारिश से 79 घर पूरी तरीके से बर्बाद हो गए हैं 333 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है.
अब तक हिमाचल प्रदेश को बारिश से करीब 1050 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.
प्रदेश में अब तक 41 जगह लैंडस्लाइड हुई है एक जगह बादल फटने की घटना सामने आई है जबकि 29 फ्लैश फ्लड की घटनाएं सामने आई हैं.