नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली में भारी संख्या में टूरिस्ट पहुंचे हैं.
मनाली में लोगों की इतनी भीड़ जमा होने के कारण अटल सुरंग और उसके आसपास के इलाकों में ट्रैफिक जाम लग गया है.
ट्रैफिक का आलम ये है कि गाड़ियां रेंगते हुए चल रही हैं, जिसकी वजह से लोगों को मनाली पहुंचने में काफी ज्यादा टाइम लग रहा है.
एक तरफ मनाली में लंबा जाम लगा है तो वहीं दूसरी तरफ लोग वहां टूरिस्ट बोट का जमकर मजा उठा रहे हैं.
पर्यटकों के स्कीइंग और बोटिंग करते हुए कई वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
सर्दियों के मौसम में मनाली में बर्फबारी भी देखने को मिल रही है, जिसका टूरिस्ट जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
वहीं ट्रैफिक जाम को देखते हुए हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने वाहन चालकों से यातायात के नियमों को पालन करने की अपील की है.