हिमाचल में कुदरत का कहर, कुल्लू में ढह गईं कई इमारतें, वीडियो में देखें तबाही

Aajtak.in

24 August 2023

हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर फिर से लौटकर आ गया है. मंडी, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू.. शहर के शहर भारी बारिश की कीमत चुका रहे हैं.

Himachal Floods

कुल्लू से तबाही की दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. भारी बारिश के बीच कुल्लू में सात बहु मंजिला इमारतें एक साथ ढह गईं.

Himachal Floods

प्रशासन के मुताबिक, करीब तीन दिन पहले इनमें से तीन इमारतों को खाली करवाया गया था.

Himachal Floods

एक इमारत पर अभी भी खतरा बना हुआ है. बारिश की वजह से इन इमारतों में दरारें आ गई थीं. पास के कई और घरों की हालत ऐसी है कि कभी भी वो भी धराशायी हो जाएं.

Himachal Floods

बारिश की वजह से कुल्लू-मंडी सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे कुल्लू जिले में सैकड़ों वाहन फंस गए. इससे 10 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया.

Himachal Floods

उधर मंडी-कांगडा में भारी बारिश से हालात खराब हो रहे हैं. शिमला-कालका रेल पहले से ही बंद है और शिमला स्टेशन का हाल और डरावना लग रहा है.

Himachal Floods