Aajtak.in
हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर फिर से लौटकर आ गया है. मंडी, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू.. शहर के शहर भारी बारिश की कीमत चुका रहे हैं.
कुल्लू से तबाही की दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. भारी बारिश के बीच कुल्लू में सात बहु मंजिला इमारतें एक साथ ढह गईं.
प्रशासन के मुताबिक, करीब तीन दिन पहले इनमें से तीन इमारतों को खाली करवाया गया था.
एक इमारत पर अभी भी खतरा बना हुआ है. बारिश की वजह से इन इमारतों में दरारें आ गई थीं. पास के कई और घरों की हालत ऐसी है कि कभी भी वो भी धराशायी हो जाएं.
बारिश की वजह से कुल्लू-मंडी सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे कुल्लू जिले में सैकड़ों वाहन फंस गए. इससे 10 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया.
उधर मंडी-कांगडा में भारी बारिश से हालात खराब हो रहे हैं. शिमला-कालका रेल पहले से ही बंद है और शिमला स्टेशन का हाल और डरावना लग रहा है.