धुएं की तरह उड़ती दिखी बर्फ! हिमाचल से सामने आया ये वीडियो
By Aajtak.in
18, May, 2023
देश में कहीं गर्मी का सितम है तो कहीं बारिश और बर्फबारी से मौसम सुहाना बना हुआ है. इसी बीच हिमाचल प्रदेश से एक वीडियो सामने आया है.
देश के कई शहरों में चिलचिलाती गर्मी के बीच हिमाचल में बर्फ की तस्वीरें भी राहत दे रही हैं. हिमाचल में बर्फबारी हटाने का वीडियो सामने आया है.
ये वीडियो BRO द्वारा लाहौल-स्पीति में राष्ट्रीय राजमार्ग से बर्फ हटाने के अभियान का है.
बता दें कि हिमाचल में पिछले दिनों भारी बर्फबारी हुई, इससे सड़कों पर बर्फ के ढेर जमा हो गए हैं.
मौसम विभाग ने शनिवार तक के लिए राज्य भर में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने कहा कि बारिश के दौरान निचले और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है.
ये भी देखें
शावकों को पिलाया दूध, हाथी को खिलाए केले... देखें वनतारा में PM मोदी का Video
शेर, शावक और उनका परिवार... PM मोदी ने शेयर की गिर वन में अपने कैमरे से ली गईं तस्वीरें
गिर वन में PM मोदी ने की लॉयन सफारी, देखें Video-Photos
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें अपडेट