aajtak.in
देश के पहाड़ी राज्यों में मॉनसून की बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है.
उत्तराखंड में लगातार बारिश से सड़कों पर पानी का डेरा नजर आ रहा है, तो वहीं हिमाचल प्रदेश में भी बारिश आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के सिरमौर ताल में बुधवार देर रात बादल फटने से एक गांव में पानी घुस गया जिसमें पांच लोग लापता हो गए.
इन लापता लोगों में से दो लोगों को बरामद कर लिया गया है. वहीं, तीन लोगों की तलाश अभी जारी है.
उत्तराखंड की बात करें तो मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को चार जिलों, मोली, चंपावत, बागेश्वर और नैनीताल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
वहीं, अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें, उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.
बीते दिनों उत्तराखंड के अन्य जिलों के साथ-साथ देहरादून में लगातार हो रही बारिश से टपकेश्वर महादेव मंदिर के बीच में बह रही तमसा नदी ने तांडव मचाया है.
तमसा नदी के रौद्र रूप ने मां वैष्णो देवी गुफा मंदिर की सुरक्षा दीवार और ग्राउंड फ्लोर को नुकसान पहुंचाया है.