हिमाचल में कड़ाके की ठंड में जम गई झील, लाहौल स्पीति सामने आया वीडियो

9 Jan 2024

पूरे उत्तर भारत में इस समय ठंड और शीतलहर का कहर जारी है. 

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में पारा शून्य से माइनस 15 डिग्री तक नीचे लुढ़क गया है. 

कड़ाके की ठंड के कारण हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में स्थित सिस्सु झील समेत कई छोटी झील जम गई है. 

Video: ANI

ठंड की वजह से सिस्सु झील के जमने का वीडियो सामने आया है,

सिस्सु झील इस समय पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बड़ी संख्या में लोग लाहौल स्पीति पहुंच रहे हैं. 

हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल स्पीति समेत कई इलाकों में दिसंबर से बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से वहां के पहाड़ बर्फ से ढ़के हुए हैं.

बर्फ से ढ़के पहाड़ों की खूबसूरती का मजा उठाने के लिए हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. 

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में ठंड, शीतलहर और बर्फबारी का कहर आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है.