कहीं कॉलेज की बिल्डिंग ढही, कहीं शिव मंदिर में दबे लोग, हिमाचल में कुदरत का कहर

 14 Aug 2023

By: Aajtak.in

मूसलाधार बारिश से हिमाचल और उत्तराखंड में जबरदस्त तबाही मची है.

हिमाचल में एक बार फिर कुदरत के कहर से मची तबाही की तस्वीरें दिखने लगी हैं. व्यास नहीं भी उफान पर है.

भारी बारिश की वजह से हिमाचल के शिमला में भूस्खलन हुआ है जिसकी चपेट में समरहिल इलाके का शिव मंदिर आ गया है.

शिव मंदिर के पास 25 से 30 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. 

देहरादून में भी भारी बारिश का कहर है. यहां लगातार हुई बारिश की वजह से कॉलेज की बिल्डिंग ढह गई है.

वहीं, हिमाचल के सोलन में बादल फट गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोगों का रेस्क्यू किया गया है.

भारी बारिश में भूस्खलन के कारण कुल्लू मनाली जाने वाले रास्ते बंद हैं. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे से पंडोह के बीच कई जगहों पर भी रास्ते बंद हैं. 

चंडीगढ़ को जोड़ने वाले शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन के चलते कोटी के पास चक्की मोड़ पर सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में भारी वाहन फंसे हुए हैं.

DGP संजय कुंडू ने टूरिस्ट और स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. साथ ही नदी-नालों और लैंडस्लाइड संभावित इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी है.