20 November 2024
Credit: x@JaikyYadav16
96 लाख रुपये ऑनलाइन गेम में हारने की बात से चर्चा में आए हिमांशु मिश्रा एक बार फिर से वायरल हैं.
इसमें वह एक लड़की के साथ भोजपूरी गाने पर रील बना रहे हैं.
'रात के डर लागे...' गाने पर लड़की स्टेप्ट कर रही है जबकि हमांशू एक्सप्रेशंस दे रहे हैं.
बता दें कि पैसे हारने की हिमांशू की आपबीती सुनकर लोग भावुक हो गए थे.
बाद में पता चला कि ये सारी बातें झूठी थी और कई लोगों ने हिमांशु पर ही फर्जीवाड़े का आरोप लगाया.
यहां तक कि उसने अपने घर और पते के बारे में भी मीडिया और लोगों से झूठ बोला था.