कर्नाटक में केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) ने हिंदुत्व कार्यकर्ता चैत्रा कुंडपुरा सहित 7 अन्य को गिरफ्तार किया है.
आरोप है कि मुख्य आरोपी चैत्रा कुंडपुरा ने बेंगलुरु के बड़े कारोबारी गोविंदा बाबू पुजारी से BJP का विधानसभा टिकट दिलवाने का लालच देकर 5 करोड़ रुपए लिए थे.
इसको लेकर बिंदूर के मूल निवासी और भाजपा टिकट के दावेदार पुजारी 8 सितंबर को बेंगलुरु के बंदेपाल्या पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
गोविंदा बाबू पुजारी को बिंदूर के एक संघ स्वयंसेवक प्रसाद ने मुख्य आरोपी चैत्रा कुंडपुरा से मिलवाया था.
चैत्रा कुंडपुरा ने खुद को आरएसएस और भाजपा नेतृत्व का करीबी बताया और गोविंदा बाबू पुजारी को 2023 के विधानसभा चुनावों में बिंदूर से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिलाने का वादा किया.
शिकायत में कहा गया है कि चैत्र कुंडपुरा, गोविंदा बाबू पुजारी को अलग-अलग व्यक्तियों के पास ले गई और तीन चरणों में बड़ी रकम का भुगतान करवा लिया गया.
चैत्रा कुंडपुरा हिंदुत्व कार्यकर्ताओं के बीच एक लोकप्रिय चेहरा हैं और उनके खिलाफ भड़काऊ भाषणों के लिए तमाम स्थानों पर कई एफआईआर दर्ज हैं.