26 March 2024
Credit: ANI
जब बात होली की हो तो क्या देश क्या विदेश..मस्ती..उत्साह और जोश में कोई कमी नहीं दिखती है. वहीं, देशभर में तरह-तरह से होली मनाई जाती है.
Credit: ANI
आपने बरसाना की लट्ठमार होली के बारे में बहुत सुना होगा, इसमें महिलाएं सांकेतिक रूप से पुरुषों को लट्ठ से पीटती हैं. लेकिन ऐसी ही एक और होली है, जिसमें पुरुषों को कोड़े से पीटा जाता है.
Credit: ANI
बरसाना की लट्ठमार होली की तर्ज पर राजस्थान के टोंक जिले के नवाबी नगरी में भी कोड़ामार होली का रोमांच हर साल दिखाई देता है.
Credit: ANI
होली और धुलेंडी पर टोंक की कोड़ामार होली काफी खास और मशहूर है. कोड़ामार होली को देखने के लिए हज़ारों की संख्या में भीड़ उमड़ती है.
Credit: ANI
इस बार भी राजस्थान के अजमेर में भिनाय तहसील में ऐतिहासिक 'कोड़ामार' होली मनाई गई.
Credit: ANI