हाईटेक भिखारी, कैश नहीं ऑनलाइन लेता है भीख

17 Aug 2023

@Hetali Shah

गुजरात के आणंद जिले के वाघासी पाटिया के पास एक भिखारी को क्यूआर कोड के जरिए भीख मांगते हुए देखा गया.

राजस्थान में घर, गुजरात में मांगता है भीख

युवक का नाम संजय सिंह झाला है. वह राजस्थान का रहने वाला है. भिक्षा मांगने के लिए संजय गीत गाता है. काफी समय से गुजरात के अलग-अलग शहरों में भीख मांग रहा है. 

भीख मांगते हुए गाता है गाने

संजय की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से हुई है. वह 12वीं पास है. अंग्रेजी बोल और समझ सकता है. कहता है कि काम नहीं कर पाने के कारण भीख मांगने लग गया.

केंद्रीय विद्यालय से की पढ़ाई

संजय कहता है कि लोगों के पास कैश नहीं होता है. QR Code के चलते लोग मुझे पैसे आसानी से दे देते हैं. मैं इससे अच्छा खाना खाता हूं. 

लोगों के पास नहीं होता था कैश

संजय कहता है वह इस पैसों से पिज्जा खाता है. कभी चिकन पिज्जा तो कभी कोई और तरह का पिज्जा खाता है, KFC भी जाता है. 

संजय कहता है वह अंग्रेजी बोलना, पढ़ना जानता है. रामेश्वर में अंग्रेजी बोलकर लोगों से पैसे मांगता था. संजय ने गुजरात के लोगों की तारीफ की है. 

संजय को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. मजाक-मजाक में लोग कहते हैं कि अब भी QR Code लेकर भीख मांगी जा रही है. देश बदल रहा है.