‘सीमा का हाथ पकड़कर…’ वकील एपी सिंह पर क्यों नाराज हुआ गुलाम हैदर
By Aajtak.in
18 August 2023
सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने सीमा के वकील एपी सिंह पर नाराजगी जताई है. दरअसल, गुलाम हैैदर एक यूट्यूबर से बात कर रहा था.
गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा के वकील एपी सिंह केस जीतने से पहले ही हार चुके हैं. इसी के साथ गुलाम ने बेहद नाराजगी जताई.
गुलाम हैदर ने कहा कि वकील एपी सिंह सीमा का हाथ पकड़कर सीढ़ियों से नीचे लेकर आते हैं और लेकर जाते हैं, ये क्या मैसेज देना चाहते हैं.
गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा का हाथ पकड़कर सीढ़ियों से लाने- ले जाने वाले वकील बच्चों से पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगवाते हैं.
गुलाम हैदर ने एपी सिंह पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बच्चों से पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगवाना गलत है. ये हिंदू और मुस्लिम के बीच नफरत पैदा करने वाला काम है.
सऊदी अरब में बैठे गुलाम हैदर ने अपने बच्चों के नारे लगाने पर कहा कि एक एडवोकेट को ऐसा नहीं करना चाहिए.
सीमा को लेकर गुलाम हैदर ने कहा कि मुझसे ज्यादा सीमा के बारे में जानकारी वकील एपी सिंह को हो गई है. गुलाम ने ये भी कहा कि सचिन के घर में एपी सिंह का ऑफिस बन चुका है.
गुलाम हैदर ने कहा कि वकील एपी सिंह सुबह शाम सचिन के घर जाते हैं, बच्चों से खुफिया तरीके से मुलाकात करते हैं. सीमा को तो अक्ल ही नहीं है.
गुलाम हैदर ने कहा कि मुझे सीमा से कोई मतलब नहीं है. सीमा से जो भी बोला जाएगा, वो करने के लिए तैयार है, क्योंकि वो किसी भी तरह से भारत में रहना चाहती है.