एक मोबाइल खरीदने पर दो बीयर मुफ्त... होली पर दुकानदार ने दिया ऑफर

By: Aajtak.in

मामला भदोही में रेवड़ा पारसपुर का है. पुलिस तक मामला पहुंचा तो दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया.

दरअसल, दुकानदार ने अपनी दुकान का प्रचार करने के लिए यह ऑफर निकाला था. उसने इस ऑफर को 'होली का बंपर धमाका' नाम दिया था.

दुकानदार ने बकायदा मोबाइल के साथ बीयर की फोटो लेकर उसे वायरल भी कर दिया था.

पुलिस ने कहा कि इस तरह के प्रचार से होली पर शांति भंग होने की प्रबल संभावना थी, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है.