कमांडेंट मनीष दुबे की शादी अलीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर में 5 अगस्त 2021 को हुई थी. उनके साथ दो गवाह भी मौजूद थे.
5 अगस्त 2021 को हुई थी शादी
मनीष दुबे की तरफ से एक गवाह और उनकी पत्नी का एक गवाह मौजूद था.
मनीष दुबे की शादी करवाने वाले आर्य समाज मंदिर के जनरल सेक्रेटरी संकल्प मिश्रा ने बताया कि मनीष शादी करने के लिए यहां आए थे. इस दौरान उन्होंने अपने लीगल डॉक्यूमेंट दिए थे.
शादी के दौरान मनीष दुबे ने अपना पता लखनऊ के सेक्टर 16 इंदिरा नगर और उनकी पत्नी का पता अलीगंज का लिखाया गया था.
ज्योति मौर्य से पति का नाम जुड़ने पर उनकी पत्नी का कहना है कि यह पारिवारिक मैटर है, घर में ही सुलझा लिया जाएगा.
प्रयागराज डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने मनीष दुबे की पत्नी को भी नोटिस देकर जवाब देने के लिए बुलाया था. इस पर मनीष दुबे की पत्नी ने कोई भी बयान देने से मना कर दिया था.
PCS ज्योति मौर्य के मनीष दुबे से अवैध संबंध होने का आरोप पति आलोक मौर्य ने लगाए हैं. मनीष और ज्योति के बीच की हुई व्हाट्सएप का स्क्रीन शॉट वायरल है.
आजतक से खास बातचीत में आलोक ने कहा है कि वह ज्योति से समझौते के लिए तैयार हैं. वह नहीं चाहते कि उनकी बच्चियों का भविष्य खराब हो.