17 Aug 2024
Aajtak.in
शहर की भागदौड़ और कोलाहल से दूर प्रकृति की गोद में बसे किसी गांव में होम-स्टे करना हो तो अपने मध्यप्रदेश में ही एक बेहद खूबसूरत लोकेशन मौजूद है.
Aajtak.in
चर्चा हो रही है अब से पहले तक गुमनामी में डूबा छिंदवाड़ा जिले के जनजातीय ब्लॉक तामिया के पर्यटन ग्राम सावरवानी की जो आजकल खासा ट्रेन्ड में है.
Aajtak.in
इन दिनों मध्यप्रदेश के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों के पर्यटक (Tourist) केवल ये देखने आ रहे हैं कि इस गांव में रहना कितना आनंददायी है.
Aajtak.in
यहां गांव की जनजातीय बालिकाएं इसी होम-स्टे के बारे में गाईड और संचालक के रूप में कार्य कर रही हैं.
Aajtak.in
MP टूरिज्म बोर्ड ने इस गांव के होम-स्टे को मॉडल के रूप में विकसित किया है. होम-स्टे करने वाले पर्यटक यहां दी जा रही बेहतरीन सुविधाओं की तारीफ करते नहीं थकते.
Aajtak.in
यहां प्रकृति की सुरम्य वादियों के बीच होम-स्टे के लिये मिट्टी के घर यानी मड हाउस बने हैं. रात में गांव के लोकल ट्राईबल ग्रुप शैला लोकनृत्य से पर्यटकों का मनोरंजन करता है.
Aajtak.in
पर्यटक महज 3 हजार रुपये रोजाना की दर से (2 वयस्क और एक अवयस्क बच्चे के साथ) मड हाउस में रह सकते हैं. दोनों वक्त का खाना और चाय मुफ्त मुहैया कराई जाती है.
Aajtak.in
गांव में सतधारा झरना भी है. पास के अनहोनी गांव में गर्म पानी के कुंड का विजिट भी पर्यटकों के लिये प्रमुख आकर्षण का विषय है. मान्यता है कि यहां के पानी को त्वचा में लगाने से चर्म रोग दूर हो जाते हैं.
Aajtak.in
गांव के निकट ही एक मौनी बाबा की पहाड़ी है. पर्यटकों को इस पर ट्रेंकिंग भी कराई जाती है. जनजातीय बालिकाएं पर्यटकों को गाईड करती हैं.
Aajtak.in
सावरवानी में कुल 67 होम-स्टे बनने हैं. अब तक 7 प्रारंभ हो चुके हैं. पर्यटकों को यहां तक पहुंचने और रहने में कोई असुविधा न हो, इस पर खासी मेहनत की जा रही है.
Aajtak.in