यहां हुई मेंढक-मेंढकी की अनोखी शादी, इसके पीछे है ऐसी मान्यता

By Aajtak.in

20 April 2023

भीषण गर्मी के प्रकोप से लोग परेशान हैं. इससे राहत पाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं.

इन सबके बीच बंगाल के हुगली से अनोखा मामला सामने आया है.

इंद्रदेव को प्रसन्न करने और गर्मी से निजात पाने के लिए आरामबाग में मेंढक-मेंढकी की शादी कराई गई.

मां काली को साक्षी मानकर पुरोहित ने मंत्र उच्चारण के साथ दोनों की शादी कराई. 

इस अनोखी शादी के आयोजक सपन नंदी ने बताया कि इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए उनके पूर्वज मेंढक-मेंढकी की शादी कराते थे. 

इसी मान्यता और परंपरा के चलते उन्होंने गंगा घाट के किनारे विवाह कराया. साथ ही मेंढकी का कन्यादान भी किया गया.

उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि इस विवाह के बाद इंद्रदेव प्रसन्न होंगे और आने वाले दिनों में जमकर बारिश होगी. देखिए शादी का VIDEO...