हॉस्पिटैलिटी सेक्टर

लॉकडाउन खत्म, पर इस सेक्टर का दर्द नहीं

अब ज्यादातर सेक्टर सुधार की ओर हैं, लेकिन हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का दर्द कम नहीं हो रहा.

Image Credit

एविएशन सेक्टर में भी अब डोमेस्टिक एयरलाइंस में 60 फीसदी क्षमता का इस्तेमाल होने लगा है.

Image Credit

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की हालत अब भी खराब, लोग यात्रा कर भी रहे हैं तो होटल में कोई ठहरना नहीं चाहता.

Image Credit

होटल बुकिंग इसलिए भी ​रुकी हुुई है, क्योंकि लेजर ट्रैवल तो बिल्कुल न के बराबर हो रहा है.

Image Credit

HVS एनारॉक के मुताबिक इस साल पूरे सेक्टर को करीब 90 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है.

Image Credit

अगर अगले साल की शुरुआत में वैक्सीन आया तो भी प्री-कोविड के दौर की ऑक्यूपेंसी 2022 तक ही आ सकती है.

Image Credit