काशी विश्वनाथ मंदिर के पास गिरे दो जर्जर मकान, देखें रेस्क्यू ऑपरेशन के Video

06 August 2024

यूपी के वाराणसी में बड़ा हादसा हुआ है. काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान ढह गये.

मलबे में आठ लोग फंसे थे जिनमें से छह लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. अभी दो लोग मलबे में दबे हुए हैं जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है.

काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार 4ए को जाने वाली गली में हादसा हुआ है.

एनडीआरएफ और पुलिसकर्मियों रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है.

मलबे में दबे लोगों को खोजने के लिये डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है. पतली गली और तंग रास्ता होने की वजह से रेस्क्यू में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल शर्मा ने बताया कि दुर्घटना काशी विश्वनाथ मंदिर के यलो जोन में नहीं हुई है. दुर्घटना की वजह बारिश को बताया गया है.