कैसा दिखता है पाकिस्तान का वो इलाका, जहां रहती थी सीमा हैदर
By Aajtak.in
17 August 2023
पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर को लेकर जांच जारी है. यहां आने से पहले सीमा कराची में रहती थी. वहां सीमा का खुद का मकान था, जिसे वो बेचकर आ गई.
पाकिस्तान में सीमा हैदर की शादी गुलाम हैदर से हुई थी. गुलाम हैदर सिंध प्रांत के जकोबाबाद में रहता था. शादी के बाद सीमा कुछ ही दिन गांव में रही थी. इसके बाद कराची पहुंच गई.
सीमा हैदर का कराची में मकान था. जब सीमा भारत आ गई और मामला सुर्खियों में आया तो लोग सीमा के मकान को देखने पहुंचने लगे थे.
पाकिस्तान में गुलाम हैदर से शादी के बाद सीमा जकोबाबाद के गांव में दुल्हन बनकर पहुंची थी. सीमा के ससुर अमीर जान गांव में ही रहते हैं.
पाकिस्तान के कराची में सीमा के घर के आसपास रहने वाले लोगों की राय सीमा के बारे में मिली जुली है. कुछ सीमा को अच्छा कहते हैं तो कुछ कमियां निकालते नजर आए थे.
यह तस्वीर सीमा हैदर के कराची वाले घर के पास की है. यहां सीमा ने 12 लाख रुपये में अपना मकान बेच दिया था.
सीमा हैदर के कराची में घर के आसपास इस तरह काफी गंदगी फैली नजर आई. यहां घनी बस्ती है.
कराची में सीमा के मोहल्ले के लोगों का कहना था कि सीमा यहां से जब गई तो उसने कहा था कि वो अब गांव में जाकर मकान लेगी.
पाकिस्तान के कराची में सीमा के आसपास के मोहल्ले में औरतें बिना सिर ढंके नहीं निकलतीं. वहीं सीमा इस जगह पर बेबाकी से घूमती दिखती थी.