EVM से कैसे होती है काउंटिंग? जानें मतगणना से जुड़े बड़े सवालों के जवाब

04 June 2024

Credit: PTI

चुनाव में मतदान का दौर तो गुजर गया, अब इन वोटों की गिनती की बारी है. लोगों के दिमाग में इससे जुड़े भी कई सवाल हैं.

Counting of Votes by EVM

Credit: PTI

सबसे बड़ा सवाल लोगों के दिमाग में ये आता है कि EVM से काउंटिंग कैसे होती है. आइये जानते हैं, इससे जुड़े कई सवाल.

Counting of Votes by EVM

Credit: PTI

वोटों की गिनती इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट (ETPB) और पोस्टल बैलट (PB) की गणना से शुरू होती है. ये वोट RO की सीधी निगरानी में गिने जाते हैं.

वोटों की गिनती कैसे?

Credit: PTI

इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट (ETPB) और पोस्टल बैलट (PB) की गणना के शुरू होने के आधे घंटे बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVMs) में डाले गए वोटों की गणना शुरू हो सकती है.

वोटों की गिनती कैसे?

Credit: PTI

14 ईवीएम में डाले गए वोट की गिनती हो जाने पर एक राउंड की काउंटिंग पूरी मानी जाती है और हर राउंड का रिजल्ट घोषित किया जाता है.

कब होता है एक राउंड?

Credit: PTI

बैलट बॉक्स सिस्टम से मतदान होने पर वोटों की गिनती बैलट पेपर्स को मिक्स करने के बाद की जाती है.

Credit: PTI

कंट्रोल यूनिट अपनी मेमोरी में रिजल्ट को तब तक संग्रहित कर सकती है, जब तक डेटा डिलीट या क्लियर नहीं कर दिया जाए. 

कंट्रोल यूनिट की मेमोरी

Credit: PTI

मतदान क्षेत्र में चुनाव आयोजित करने और मतगणना करने की जिम्मेदारी चुनाव पदाधिकारी यानी रिटर्निंग ऑफिसर (RO) की होती है. 

मतगणना की जिम्मेदारी किसकी?

Credit: PTI

चुनाव पदाधिकारी सरकारी अधिकारी या स्थानीय निकाय के अधिकारी होते हैं, जिन्हें चुनाव आयोग (ECI) राज्य सरकार की सलाह पर चयनित करता है.

मतगणना की जिम्मेदारी किसकी?

Credit: PTI

रिटर्निंग ऑफिसर चुनाव क्षेत्र के लिए मतगणना की जगह निर्धारित करता है. अक्सर एक चुनाव क्षेत्र के लिए काउंटिंग एक जगह होती है. RO की सीधी निगरानी में वोटों की गिनती की एक ही हॉल में की जाती है.

कहां होती है गिनती? 

Credit: PTI

काउटिंग के दिन सील की गई मशीनें स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर लाई जाती हैं और उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि की मौजूदगी में खोली जाती हैं ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके.

मतगणना से पहले की प्रक्रिया 

Credit: PTI

रिटर्निंग ऑफिसर (RO) द्वारा नियुक्त काउंटिंग सुपरवाइजर्स वोटों की गिनती करते हैं. 

मतगणना से पहले की प्रक्रिया 

Credit: PTI

काउंटिंग स्टाफ की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा होती है. साथ ही, उम्मीदवार अपने काउंटिंग एजेंट और इलेक्शन एजेंट के साथ काउंटिंग हॉल में मौजूद भी होते हैं.

तीन स्तरीय सुरक्षा

Credit: PTI

स्ट्रॉन्ग रूम एक अति सुरक्षित स्थान होता है जहां चुनावों से पहले और बाद में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीनों को रखा जाता है.

स्ट्रॉन्ग रूम क्या होता है? 

Credit: PTI

स्ट्रॉन्ग रूम में सीसीटीवी कैमरे, डबल लॉकिंग सिस्टम और चौबीसों घंटे सुरक्षा कर्मियों की तैनाती जैसी हाई सिक्यॉरिटी उपलब्ध होती है.

स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा

Credit: PTI

मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों को सील किया जाता है और वोटों की गिनती होने तक स्ट्रॉन्ग रूम में जमा कर दिया जाता है.

स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा

Credit: PTI