पाकिस्तान जाकर इस्लाम कबूल करने वाली अंजू का क्या है हाल? जानें

By Aajtak.in

26 July 2023

राजस्थान के अलवर के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची. अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह के पास गई है.

अंजू 35 साल की है और पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा का रहने वाला नसरुल्लाह 29 साल का है. दोनों तीन साल पहले फेसबुक के जरिए एक-दूसरे से संपर्क में आए थे. 

अंजू पाकिस्तान के रावलपिंडी पहुंची, जहां से नसरुल्लाह ने रिसीव किया और अपने घर लेकर गया. इसके बाद दोनों का एक वीडियो सामने आया, जिसमें दोनों वीरजारा फिल्म के गाने पर मस्ती में दिखे.

अंजू पहले रियल एस्टेट कंपनी में काम करती थी. वर्तमान में राजस्थान के भिवाड़ी की एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रही थी. 

अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कैलोर में हुआ था. उसके पासपोर्ट में कैलोर का पता ही दर्ज है. अंजू की शादी मद्रासी मूल के ईसाई व्यक्ति से हुई थी. 

अंजू अपने परिवार के साथ अलवर जिले के भिवाड़ी में रहती थी. उसके दो बच्चे हैं. अंजू ने अपने पति अरविंद से जयपुर घूमने जाने की बात कही थी. इसके बाद वह घर से निकल गई. 

अंजू वॉट्सएप कॉलिंग से अरविंद से बात करती रही. इसके बाद जब वह पाकिस्तान पहुंच गई तो कॉल पर उसने अपने पति को बता दिया कि वह लाहौर में है और दो-तीन दिन में लौट आएगी.

आजतक ने जब पाकिस्तान में अंजू के दोस्त नसरुल्लाह से बातचीत की नसरुल्लाह ने कहा कि मैं अंजू से प्यार करता हूं, लेकिन बिना अंजू की मर्जी के शादी नहीं होगी. अभी यह गेस्ट की तरह आई हैं. 

मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि धर्म बदलने के बाद अंजू का इस्लामिक नाम फातिमा रखा गया है. अंजू और नसरुल्लाह की शादी जिला कोर्ट में हुई है. निकाहनामा भी सामने आया है.