पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आईं सीमा हैदर इन दिनों सचिन मीणा के साथ यूट्यूब पर सक्रिय रहती हैं. सीमा का कहना है कि उन्होंने सचिन से नेपाल के मंदिर में शादी की थी.
नेपाल से नोएडा आने के बाद से सीमा और सचिन सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों ने मिलकर यूट्यूब के साथ ही इंस्टाग्राम पर रील बनानी शुरू कीं.
बीते दिनों ने नवरात्र में सीमा हैदर और सचिन का नया घर बनकर तैयार हुआ है. उनका कहना है कि लोगों के सहयोग से ये सब संभव हो पाया है.
सीमा हैदर और सचिन के नए घर में गृह प्रवेश के दौरान वकील एपी सिंह भी पहुंचे थे. दोनों ने उनका स्वागत किया था.
बता दें कि भारत आने के बाद सीमा हैदर ने खुद को पूरी तरह से भारतीय रंग ढंग में ढाल लिया है. उनका कहना है कि सचिन के साथ वो बेहद खुश हैं.
सीमा को शुरू से ही रील बनाने का काफी शौक है. सचिन से जब नेपाल में पहली बार मिली थीं, उस समय भी कई रील बनाई थीं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं.
सीमा अब भी सचिन के साथ वीडियो बनाती हैं. उनके यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर सब्स्क्राइबर और फॉलोअर बढ़ रहे हैं.
सीमा ने सचिन के लिए भारत में पहला करवाचौथ का व्रत रखा. टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सचिन ने बताया कि सीमा के लिए मंगलसूत्र गिफ्ट में खरीदा है.
सीमा ने इंटरव्यू में कहा कि यूट्यूब से पहली बार 45 हजार रुपये की सैलरी आई है. उससे सचिन ने मेरे लिए मंगलसूत्र का गिफ्ट खरीदा है.